शिवहर: शिवहर प्रखंड अंतर्गत ताजपुर पंचायत के परदेसिया गांव के वार्ड संख्या 3 में अभी 10 बजे के करीब आग लगने से 13 घर जलकर राख हो गया है।लाखों का संपत्ति नुकसान बताया जा रहा है।वही बताया गया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगा। आग धीरे-धीरे पड़ोस के घरों में फैलती गई। तेज हवा बहने का कारण आसपास के सभी घरों में तेजी से आग लगने लगा।वहीं सुखारी ठाकुर, नारायण ठाकुर, सुबोध ठाकुर, शिव ठाकुर, सुकन सहनी, उमेश राय, दिनेश राय, सुरेश राय, खंजांति राय, सोनेलाल राय साथ ही 3 अन्य लोगों के घर में आग लगा।
वहीं किसी की हताहत होने की खबर नहीं है।स्थानीय लोगों ने बताया कि ने बताया कि घर में रखे कपड़ा, अनाज, नगद रुपए, टीवी ,फ्रिज, मोटरसाइकिल, साइकिल, होंडा मशीन इत्यादि अन्य सामान जलकर राख हो गया है। लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।स्थानीय अभिषेक तिवारी ने बताया कि आग लगने पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया ।स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर फायर बिग्रेड की 3 गाड़ी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा रहा है।घटनास्थल पर पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार तथा अंचलाधिकारी अजय श्रीवास्तव जायजा ले रहे हैं।
Comments are closed.