मिर्जापुर: बरैनी गांव के पास गंगा में नहाते समय सोमवार सुबह एक युवक गहरे जल में जाने से डूब गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है। मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कछवां क्षेत्र के बरैनी गांव निवासी प्रदीप यादव (25) पुत्र बच्चन यादव सुबह गंगा स्नान करने घर से निकला था।
गंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा। मौके पर जुटे खेत में काम कर रहे लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। स्थानीय लोगों ने परिजनों व पुलिस को सूचित किया। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की तलाश कर रही है। घटना के तीन घंटे बाद भी सफलता नहीं मिली है।
Comments are closed.