कुंभ: किन्नर और जूना अखाड़े के बीच साथ आने पर बनी सहमति

0
प्रयागराज/इलाहाबाद।  कई दिनों की बातचीत के बाद कुंभ मेले में किन्नर अखाड़ा और जूना अखाड़ा में साथ आने पर सहमति बन गई है। इसका औपचारिक ऐलान शनिवार को किया जाएगा।
पिछले दिनों जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि और किन्नर अखाड़ा प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के बीच बैठक हुई थी। इसके बाद से ही यह तय माना जा रहा था कि जल्द ही किन्नर अखाड़ा जूना अखाड़े का हिस्सा हो सकता है।
दोनों अखाड़ों में यह भी तय किया गया है कि किन्नर अखाड़ा अपने नाम के आगे अखाड़े का इस्तेमाल कर सकता है। साथ ही आचार्य से लेकर महामंडलेश्वर भी अपने-अपने पदों पर रहेंगे। किन्नर अखाड़ा क्षौरकर्म (सिर मुंडवाकर) भी कराएगा।
कुंभ में आरोग्य मंदिर का उदघाटन
कुंभ मेला क्षेत्र में कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज अस्पताल आरोग्य मंदिर का उद्घाटन शनिवार को होगा। सेक्टर-7 में स्थित इस अस्पताल में 9 जनवरी से 19 फरवरी तक सामान्य और गंभीर रोगियों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। इस अस्पताल में 40 बिस्तर होंगे।

‘विवेकानंद इन प्रयागराज’ पर डाक कवर
डाक विभाग आज स्वामी विवेकानंद जयंती पर विशेष डाक कवर जारी करेगा। इसमें स्वामी विवेकानंद के प्रयाग प्रवास से जुड़ी जानकारियां होंगी। इसके अलावा, प्रयाग की महान विभूतियां शीर्षक से विशेष कैंसिलेशन (मुहर) जारी की जाएगी।
नेत्र कुंभ शिविर का उद्घाटन
कुंभ मेला क्षेत्र में नेत्र कुंभ शिविर का उद्घाटन शनिवार को होगा। शिविर में 200 विशेषज्ञों की टीम आंखों की निशुल्क जांच करेगी। यहां सेवाभाव से सवा लाख चश्मे भी बांटे जाएंगे।
लखनऊ से कुंभ स्पेशल बस सेवा आज से
कुंभ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए शनिवार से चलो कुंभ स्पेशल बसों का संचालन शुरू होगा। ये बसें हर आधे घंटे में लखनऊ के लिए यात्रियों को मिलेंगी। परिवहन विभाग ने प्रयागराज जाने के लिए करीब 400 बसों के संचालन की योजना बनाई है।
ये भी कार्यक्रम होंगे
  • कुंभ परिसर में कांग्रेस सेवा दल के शिविर का भी उद्घाटन होगा। इसमें कांग्रेस के बड़े नेता उपस्थित रहेंगे।
  • प्रेम सेवा मिशन के शिविर का उद्घाटन आरएसएस के सह कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल करेंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More