कर्ज का बोझ और मौसम की मार… बारिश-ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

विकाश साहू(संवाददाता) 

फतेहपुर। बारिश और ओलावृष्टि ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों के सामने एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है किसानों की फसल बर्बाद हो गई। फसल की स्थिति देखकर किसान सदमे में हैं इस बीच कर्ज के बोझ के तले दबे किसानों के घरों मे मातम सा हो गया।मौसम ने एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत तो दी है।

 तो वहीं बेमौसम बरसात किसानों के लिए आफत बनकर सामने आई। ओलावृष्टि के चलते क्षेत्र में गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई है, साथ ही खेतों में गेहूँ, चने और सरसों की फसल पर बेहद बुरा असर पड़ा है। इन सबके बीच कर्ज के बोझ के तले दबे किसानों की माथे मे चिंता बन गयी।

 “अब तक मंदी की मार से जूझ रहे थे, जब दिन ठीक हुए तो ईश्वर ने प्रकृति की मार से मार दिया”

सर्वेश यादव(किसान) ग्राम मदरी

 फतेहपुर के कई जगहो पर रुक रुककर बारिश हुयी लेकिन अमौली क्षेत्र के मदरी, कुलखेड़ा, अमौली, बरमपुर,मेढापाटी सहित दर्जन भर गावों मे भयंकर ओलावृष्टि हुई। जहानाबाद, अमौली क्षेत्र के किसानो की उम्मीद के साथ खेतो मे खड़ी फसल को भी तबाह कर दिया।

 किसानो के अनुसार उनके गेहूं, चूना, सरसो व आम के बागवानो, सब्जियों सहित अन्य फसलों मे नुकसान पहुचा। खेतो मे लहलहा रही गेहूं, चना, सरसो की फसल ओलो कि मार के कारण खेतो मे पसर गई।ओलावृष्टि के कारण हुये भारी नुकसान से आहत किसानो घरों मे मातम का माहौल है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More