शाहजहांपुर । जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान उन्होंने ने दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने से संबंधित पटल का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने पटल पर मौजूद कर्मचारियों से लंबित प्रकरणों के विषय में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रमाण पत्र से संबंधित विवरण कंप्यूटर में एक्सेल प्रारूप पर दर्ज किए जाए जिससे लेजर की खोज करने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने में कोई भी विलम्ब न हो,
यह सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने वहां पर मौजूद दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनों से वार्ता भी की। जिलाधिकारी ने कहा कि सेल में पर्याप्त स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाय, जिससे प्रमाण पत्र जारी होने में कोई भी विलम्ब न हो। डीआईसी मैनेजर को व्यवस्थाओं को ठीक किए जाने के संबंध में भी निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आर.के.गौतम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments are closed.