गोरखपुर: जिले में खोराबार इलाके के कुसम्ही जंगल में बुढि़या माता मंदिर घूमने आए प्रेमी युगल से मंगलवार को फिर छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि खुद को पुलिस बताकर छेड़खानी करने वाले बदमाशों ने जेब से 1,450 रुपये भी निकाल लिए और मारे-पीटे। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक, पिपराइच इलाके के एक गांव का युवक अपने महिला मित्र के साथ बुढि़या माता मंदिर घूमने आया था।
इस दौरान वह जंगल में चले गए थे।आरोप है कि पांच युवक आ गए और खुद को पुलिस बताकर चेकिंग के नाम पर रोक लिए, फिर छेड़खानी करने लगे। इस दौरान जेब से रुपये भी निकाल लिए तो पीड़िता ने शोर मचाया। आसपास के लोग आ गए तो आरोपी फरार हो गए।प्रभारी निरीक्षक खोराबार जय नारायन शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
Comments are closed.