वाराणसी: तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि मंगलवार की रात आफत बनकर आई। गंगा की रेत पर बसाई गई टेंट सिटी के कुछ पंडाल मंगलवार की रात तेज आंधी और बारिश के दौरान गिर गए। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर्मियों के कुछ टेंट हवा में उड़ गए। इस दौरान टेंट सिटी के एक कॉटेज में ठहरा हुआ बंगाली परिवार घायल हो गया। टेंट सिटी की देखरेख करने वाली संस्था की एक महिला और एक पुरुष भी घायल हो गए जिन्हें रामनगर स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर रामनगर थाने की पुलिस के साथ ही अन्य जिम्मेदारों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।21 मार्च की रात तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई, जो कुछ-कुछ अंतराल पर होती रही। बारिश से लंका, नदेसर, गोदौलिया, कैंट, मलदहिया, लहरतारा, बीएचयू परिसर, लहुराबीर, पिपलानी कटरा, मैदागिन आदि जगहों पर जलभराव हो गया। सड़कों पर इतना पानी लग गया कि राह चलना मुश्किल हो गया।
Comments are closed.