अलीगढ़:हरदुआगंज थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने सगे जीजा पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती के पिता की मौत हो चुकी है। तंगहाली का हवाला देकर दो साल पहले उसका जीजा उसे अपने साथ हरियाणा प्रांत के ईंट भट्ठे पर काम कराने ले गया। वहां वह अक्सर छेड़खानी करने लगा। आरोप है की जीजा ने उसे डेढ़ लाख में बेचकर उसकी शादी करा दी। एक माह बाद आरोपी पत्नी की तबीयत खराब बताकर उसे घर बुलाकर ले गया। वहां अकेले में मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।बहन से शिकायत करने पर दोनों को जान से मारने की धमकी देकर देकर चुप करा दिया।
पीड़िता ने ससुराल जाने की कोशिश की, तो आरोपी ने ससुराल वालों को अश्लील फोटो भेजकर संबंध खराब करा दिए और अपने पास ही रोक लिया। इस दौरान डेढ़ साल तक आरोपी पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा। कुछ दिनों पहले बड़ी बहन को पति की हरकतों के बारे में पता चला, तो उसने पीड़िता को मां के पास हरदुआगंज वापस भेज दिया।पीड़िता का आरोप है कि अब आरोपी जीजा फोन पर गाली-गलौज कर धमका रहा है। नंबर ब्लॉक करने पर पड़ोसियों को अभद्र भाषा में रिकार्डिंग संदेश भेजकर पीड़िता के फर्जी अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर भेजने की धमकी दे रहा है।पीड़िता के अनुसार आरोपी हिंसक प्रवृत्ति का है। यदि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वह मजबूर होकर अपनी जान दे देगी, लेकिन आरोपी के हत्थे नहीं चढ़ेगी।
Comments are closed.