अंबेडकर नगर: उत्तर प्रदेश साधन सहकारी समिति लिमिटेड सैदापुर में सभापति उपसभापति का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ जिसमें सभापति पटना देवी माता बजरंगी बर्मा तथा उपसभापति विनोद कुमार सोनी मंडल महामंत्री सैदापुर निर्विरोध निर्वाचित हुए। उत्तर प्रदेश जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के लिए शोभावती लाल जी चौरसिया नकुल गौर शिवलाल विश्वकर्मा प्रहलाद वर्मा उमा देवी उत्तर प्रदेश सहकारी संघ के लिए ओमप्रकाश कनौजिया राजेश कुमार गुप्ता प्रहलाद वर्मा उमा देवी अवधेश वर्मा लाल जी चौरसिया एवं उत्तर प्रदेश क्रय विक्रय समिति के लिए प्रहलाद वर्मा उमा देवी ओमप्रकाश कनौजिया शोभावती अवधेश वर्मा शालिक राम का नाम निर्विरोध चयनित किया गया चुनाव कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी सहायक अधिकारी सचिव इंद्र कुमार त्रिपाठी एवं सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।
Comments are closed.