लखनऊ: समाजवादी पार्टी एक बार फिर से अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोलकाता में कर रही है। 18 और 19 मार्च को दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन पर चर्चा होगी। इस बैठक में 2024 की रूप रेखा तय होगी। साथ ही विपक्षी एकता के लिए गठबंधन पर भी फैसला होगा।आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में कोलकाता में शुक्रवार को कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू हुआ था। सपा इस दौरान 2024 के चुनाव को लेकर रणनीति तय करेगी।
इस मीटिंग को इसलिए और भी खास माना जा रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी से मुलाकात की। विपक्षी एकजुटता का कोई रास्ता भी तलाश करने की कोशिश करेंगे।राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी का विस्तार करने पर फैसला ले सकते हैं। सपा अब यूपी के बाहर दूसरे राज्यों में भी विस्तार कर रही है। कयास लगाए जा रहे हैं सपा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ सकती है। सपा गुजरात और मध्यप्रदेश में अपना एक-एक विधायक जिताने में कामयाब रही है। सपा की नजर उत्तराखंड पर भी है।
Comments are closed.