पानी की जगह ज़हर पीने को मजबूर खड्डावासी

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

खड्डा कुशीनगर: नगर पंचायत खड्डा में ओवरहेड टैंक द्वारा पिछले सात वर्षों से जलापूर्ति न होने से नगरवासियों को मजबूरन हैंडपंपों से निकलने वाले दूषित पानी पीना पड़ रहा है, परिणाम स्वरूप नगरवासी काफी परेशान हैं। लोगों को पेयजल के लिए शुद्ध पानी भी नहीं मिल रहा है, जिसके चलते नगरवासी अपनी प्यास बुझाने के लिए प्राइवेट कंपनियों के पानी के कैंपर खरीदने को मजबूर है। नगर वासियों का कहना है कि हैंडपंपों से इतना गंदा पानी आ रहा है कि पानी से भयंकर बदबू आ रही है और पानी का कलर देखने में इतना गंदा है कि वह फिटकरी डालने पर भी साफ नहीं हो रहा।

ऐसे में इसे इस्तेमाल ही नहीं किया जा सकता।गंदे और बदबूदार पानी की के चलते हमारे घरों में बीमारियां पनपने का खतरा मंडरा रहा है। इस बाबत आज तहसील दिवस पर भाजपा नेता रोशनलाल भारती के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने तहसील कार्यालय पर नारेबाज़ी करते हुए एस डी एम भावना सिंह को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द नगर पंचायत परिसर में बने वाटर हेड टैंक को तत्काल चलवाने की मांग की।

इनका कहना था कि नगर पंचायत प्रशासन के लापरवाही के चलते पिछले सात सालों से नगर में पानी की आपूर्ति बंद है जिसके वजह से नगरवासियों को मजबूरी में गंदा पानी पीना पड़ता है। जिसके कारण वे अनेकों प्रकार के जलजनित रोगों के शिकार हो रहे हैं। मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी खड्डा ने सोमवार को नगर पंचायत व जल निगम की आवश्यकता बैठक बुलाई है।इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि कैलाश भारती, सोनू राय, हरेंद्र गुप्ता,आँसू वर्मा,अमित गुप्ता,चंदन गुप्ता, तारकेश्वर यादव,पवन शर्मा,सावित्री देवी, फजले रहीम,तबारक अली,सुहेल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More