सुल्तानपुर:बेटी आरती सिंह पाल ने जिले का नाम रोशन किया है।आरती सिंह पाल सूबे के पूर्व राज्यमंत्री जानकी पाल की बेटी हैं। वह यूपी पुलिस में आरक्षी हैं। आरती की इस कामयाबी पर उनके परिचितों और शुभचिन्तकों में खुशी की लहर है। जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के नरोत्तम पुरगांव की निवासी जानकी पाल सिंह सपा सरकार में राज्यमंत्री थीं।
इनकी बेटी आरती पाल सिंह पुलिस विभाग में कानपुर देहात जिले में आरक्षी पद पर तैनात हैं।बीते दिनों चंडीगढ़ में हुई 15वीं ऑल इंडिया पुलिस नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप वुमेन्स डबल में आरती ने सभी को परास्त करते हुये गोल्ड मेडल हासिल किया है। जिसके बाद आरती को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। इस दौरान प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान भी मौजूद रहे।
Comments are closed.