लखनऊ:मलिहाबाद में घर के बाहर खेल रही मासूम को अनियंत्रित डाले ने जोरदार टक्कर मार दी।जानकारी अनुसार, बहेलिया निवासी सुरजीत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की उसकी पुत्री रिया 7 वर्ष घर के बाहर खेल रही थी। तभी इसी गांव के निवासी बबलू यादव पुत्र हरिशंकर ने तेज रफ्तार डाले से मासूम को टक्कर मार दी औ मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने से रिया गंभीर रूप से घायल हो गई।
आनन फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई।मासूम के परिवार में मां उर्मिला सहित छोटी बहन कीर्ति है। जिनका रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं चौकी प्रभारी ब्रजपाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी डाला चालक डाला लेकर फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।
Comments are closed.