सोनभद्र: बभनी-अम्बिकापुर मार्ग पर मधु घूटरा के पास बुधवार की रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार व्यापारी की मौत हो गई।चकसानी गांव निवासी विजय कुमार (48) पुत्र बोधन बभनी कस्बे में रेडियो-टीवी मरम्मत की दुकान चलाता था। बुधवार की रात दुकान बंद कर घर जाते समय उसकी बाइक मधु घूटरा के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे शीशम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में विजय को गंभीर चोट आई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस औऱ एम्बुलेंस को दी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पहुंचाया।प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।पिछले साल 19 मार्च को होली पर छत्तीसगढ़ सूरजपुर से बभनी के राजासरई पैतृक गांव पूजा में शामिल होने आ रहे एक परिवार की कार इसी पेड़ से टकरा गई थी। हादसे में मानमती देवी, देवरुपी दुबे औऱ नवीन दुबे की मौत हो गई थी।ग्रामीणों ने उस पेड़ को वहां से कटवाने का मांग किया है।
Comments are closed.