मैनपुरी: जिले में बुधवार की सुबह ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक की मौत हो गई।हादसा बिछवां थाना क्षेत्र के भनऊ बीलों मार्ग पर हुआ। यहां एक ट्रैक्टर-ट्राली एटा जिले के अलीगंज से ईंट लादकर फर्दपुर जा रही थी। नहर पुल के पास अचानक अनियंत्रित होकर ट्राली सहित ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में चालक आकाश (16) की मौत हो गई। वह एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के पहरैया गांव का रहने वाला था। इलके अलावा संजीव यादव, मोनू और शिवम दबकर घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने सभी को बाहर निकाला। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।सूचना पर परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जेसीबी को बुलाया। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक किनारे कराया और यातायात सुचारू रूप से चालू कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अन्य जनपदों से अवैध तरीके से बिक्री के लिए ईंट यहां लाया जाता है। इससे आए दिन हादसे होते हैं।
Comments are closed.