आगरा: एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है।मामला आगरा कैंट रेलवे स्टेशन का है। यहां एक युवक कार लेकर प्लेटफॉर्म पर घुस आया। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर एक ट्रेन भी खड़ी थी। यात्री प्लेटफॉर्म पर टहल रहे ते। कुछ लोग सामान खरीद रहे थे तो कुछ बैठकर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान रील बनाने का शौकीन यह युवक चालक की सीट पर बैठा और गाड़ी को आगे-पीछे करके दौड़ाने लगा। इस दौरान उसके साथ आया साथी उसका वीडियो बनाता रहा। काफी देर तक यह तमाशा प्लेटफॉर्म पर चलता रहा।
हैरान करने वाली बात यह रही कि यात्रियों और पब्लिक प्रॉपर्टी की सुरक्षा के लिए तैनात जीआरपी, आरपीएफ या रेलवे स्टाफ में से किसी की नजर इस पर नहीं पड़ी। या यूं कहें कि किसी ने भी इस मनबढ़ युवक को रोकने की कोशिश नहीं की। वीडियो बनाने के बाद जब युवक ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और मीडिया की नजरों में आया। इसके बाद अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।मामले में अज्ञात चालक के विरुद्ध आरपीएफ पोस्ट आगरा छावनी में मुकदमा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Comments are closed.