चंदौली: 14 साल की किशोरी की परिवार वालों ने दोगुनी उम्र के युवक से शादी करा दी।थाना मंटोला के प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि किशोरी चंदौली के थाना शिकारगंज क्षेत्र की रहने वाली है। उसकी उम्र तकरीबन 14 साल बताई गई है। मां की मौत हो चुकी है। पिता कोई काम नहीं करते हैं। परिवार के लोगों ने किशोरी का रिश्ता धौलपुर के युवक से कर दिया। मोनू उससे दोगुनी उम्र का है। 11 मार्च को शादी के बाद दूल्हा उसे अपने गांव लेकर जा रहा था।ट्रेन के आगरा फोर्ट स्टेशन पर रुकने पर किशोरी उतर गई।
पुलिस चौकी पर पहुंचकर जबरन शादी की बात कही। बाद में युवक भी चौकी पर पहुंच गया। पुलिस ने युवक को बैठा लिया। युवक ने बताया कि लड़की के बालिग होने के बारे में बताया गया था।पुलिस ने किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। किशोरी को आशा ज्योति केंद्र में रखा गया है। मंगलवार को उसके बाबा आए थे। लेकिन समिति ने किशोरी के पिता को बुलाया है। अब पुलिस किशोरी के उम्र का मेडिकल करा रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि नाबालिग की जबरन शादी कराने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.