नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक में बंदर द्वारा ईट गिराने ने कारण दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर के सिर में चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहिणी जिले में विजलेंस में तैनात इंस्पेक्टर संजय परिवार के साथ खरीदारी करने चांदनी चौक आए हुए थे। वह जैसे ही कूचा महाजनी के पास फुटपाथ पर पहुंचे, वैसे ही ऊर से उनके सिर पर एक ईट आकर गिरी, जिसके चलते वह लहूलुहान हो गए, देखने पर पता चला कि यह ईट एक बंदर ने गिराई है। जानकारी मिलने पर एएसआई सतबीर उन्हें उपचार के लिए एलएनजेपी असपताल ले गए।
कूचा महाजनी के चेयरमैन योगेश सिंघल ने बताया कि चांदनी चौक में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। दो दिन पहले भी कूंचा की गली मे चूरू वाले हलवाई की दुकान के सामने भी एक ईंट बन्दर द्वारा गिरा दी गयी जिसमे गली मे चलने वाले लोग बाल-बाल बचे थे। सिंघल ने चांदनी चौक के सभी व्यापारियों से अपील की है की सभी लोग दुकान के ऊपर रखे किसी भी तरह के सामान, पत्थर या ईंट हो तो उसे तुरंत हटाए ताकि किसी भी व्यक्ति के साथ होने वाले हादसे को रोका जा सके।
Comments are closed.