नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल और दो अन्य को पुलिसकर्मी बनकर एक व्यक्ति से 32 लाख रुपये लूटने के आरोप में तीन लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
नोर्थ जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा कि चार लोगों ने छह फरवरी को कथित रूप से एक व्यक्ति से 32 लाख रुपये मूल्य की 20 रुपये के नोटों की गड्डी लूट ली। शिकायतकर्ता को यह राशि मध्य प्रदेश के इंदौर से एक कूरियर से मिली थी। यहां सब्जी मंडी इलाके में जैसे ही उसे ये खेप मिली उसे चार लोगों ने कथित रूप से अगवा कर लिया। ये चारों एक कार में आए थे और पुलिस की वर्दी में थे। शिकायतकर्ता ने चांदनी चौक के कच्चा बाग में पीडी गुप्ता एंड संस के लिए काम करता है, जिसका पुराने एवं फटे नोट बदलने का कारोबार है।
पुलिस ने बताया की जांच के दौरान स्पेशल स्टाफ की टीम ने पाया की बीस रुपये के नोटों का इस्तेमाल अक्सर शादियों में इस्तेमाल होने वाले नोटों की माला के लिए ही किया जा सकता है। चांदनी चौक, मोती नगर, नजफगढ़, नरेला, शाहदरा, महरोली और गाजियाबाद में ऐसा व्यवसाय को चलाने वाले व्यवसायियों के लिए थोक बाजारों की पहचान की गई और मुखबिरों को भीकाम पे लगाया गया, नव फरवरी को शाहदरा के बाजार में ऐसे नोटों की संभावित बिक्री के संबंध में सूचना प्राप्त हुई , तुरंत छापेमारी कर मेट्रो सुरक्षा में तैनात एक सीआईएसएफ कांस्टेबल और 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, कुछ रूपये बरामद हुए है आंशिक वसूली के प्रयास कर आगे की जांच जारी है।
Comments are closed.