नई दिल्ली: दिल्ली के सदर बाज़ार में दुकानों की सीलिंग के विरोध में फेडरेशन ऑफ सदर बाज़ार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में 14 फरवरी को जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।
पम्मा व राकेश यादव ने कहा 12 जनवरी को सदर बाजार में कुछ दुकानों को सील कर दिया गया था। इसके बाद फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन लगातार धरने प्रदर्शन कर रही है। और दूसरी ओर सभी नेताओं व अधिकारियों से मुलाकात कर अपना पक्ष रख रहे हैं मगर कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा यहां तक के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, संसद सदस्य, एमसीडी कमिश्नर सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं को सभी हालात की जानकारी दे चुके हैं और बता चुके हैं कि सदर बाजार 95% कमर्शियल मार्केट है जहां पर सीलिंग करना व्यापारियों के साथ अन्याय है।
Comments are closed.