नई दिल्ली: झारखंड के रांची में कोयला खदान के ठेकेदारों से जबरन वसूली करने वाले गिरोह को चलाने वाले 34 वर्षीय एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ़्तार आरोपी की पहचान सनी सिंह उर्फ ऋषभ सिंह, निवासी थाना सुखदेव नगर, रांची, के रुप में हुई।
रांची का निवासी और झारखंड पुलिस द्वारा कई आपराधिक मामलों में वांछित सन्नी सिंह पिछले छह महीने से अधिक समय से शिमला में छिपा हुआ था। पुलिस ने बताया कि जब उसे सूचना मिली कि हिमाचल प्रदेश पुलिस उसका पीछा कर रही है, तो वह किराए की टैक्सी में शिमला से भाग गया। लेकिन उसे यहां कश्मीरी गेट से गिरफ्तार कर लिया गया।
नॉर्थ जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया की झारखंड पुलिस ने सन्नी सिंह के बारे में हिमाचल पुलिस को सूचना दी थी और शिमला से पुलिस उसे पकड़ने के लिए कार्यरत थी, लेकिन आरोपी किसी तरह दिल्ली के लिए टैक्सी किराए पर लेकर शिमला से भागने में सफल रहा। इसलिए, शिमला पुलिस ने यह सूचना यहां के दिल्ली के कश्मीरी गेट थाने को दी। हमने यहां जाल बिछाया, आरोपी जब टैक्सी से फरीदाबाद जा रहा था उस दौरान उसे पकड़ लिया गया।
आरोपी की पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से बिना सिम कार्ड के 4 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुए, जिसे वह इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक के के लिए इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी सन्नी तीन आपराधिक मामलों में वांछित और 10 आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया है। आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर रांची पुलिस को सौंप दिया है।
Comments are closed.