लखनऊ: हजरतगंज के भैंसाकुंड के पास से शनिवार रात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय अक्षय यादव (23) ने हेलमेट पहन रखा था, पर भीषण टक्कर के चलते सिर में चोट लगने से मौत हो गई। जबकि उसके दोस्त की हालत अस्पताल मेें नाजुक बनी हुई है।पुलिस के मुताबिक, ठाकुरगंज के एकता नगर का अक्षय कैंपवेल रोड पर निजी लॉज में काम करता था।
शनिवार रात दोस्त अनस के साथ बाइक से गोमतीनगर इलाके में बर्थडे पार्टी में गया था। देर रात वापसी के दौरान भैंसाकुंड के पास वाहन ने टक्कर मार दी।पीछे से आ रहे साथियों ने दोनों को घायल देखा तो ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां अक्षय को मृत घोषित कर दिया गया। अनस की हालत गंभीर बनी हुई है।इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया। परिवार में पिता जय राम, मां माधुरी देवी व एक छोटी बहन है।
Comments are closed.