नई दिल्ली: राष्ट्रवादी जनता पार्टी की आवश्यक बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल भारती के अध्यक्षता में पश्चिमी दिल्ली में हुई। बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बिनोद महतो,शाजी जैकब ,डॉ राजकिशोर साह एवं जोगेश्वर कामत, रमेश गोयल,राष्ट्रीय सचिव शंकर साह एवं मोहम्मद मतीन राष्ट्रीय प्रचार सचिव मलिन सरकार दिल्ली के उपाध्यक्ष युगल किशोर पोद्दार,महासचिव राजकुमार पोद्दार, सचिव आर पी सिंह, अभिनंदन जायसवाल,भरत ठाकुर, दिल्ली के एस सी एवं एस टी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय महरोलिया बिहार के अध्यक्ष बिनोद यादव,महासचिव नवी हुसैन उत्तर प्रदेश के महासचिव संतोष राय आदि ने संबोधित किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल भारती ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति बेहतर बनाने के लिये 19 मार्च को दिल्ली में देशभर के करीब 2 हजार सक्रीय कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय सम्मेलन करेगी। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी पर विचार किया जाएगा और राष्ट्रीय कार्यकारणी का पुनर्गठन किया जाएगा। सभी साथियों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए लग जाने का आह्वान किया।
Comments are closed.