लखनऊ: पारा के पुराना थाना के पास रिंग रोड पर देर रात ओवरलोड सरसों की बोरियों से लदा ट्रक पलट गया। ट्रक की चपेट में जोमैटो का बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है।जानकारी के अनुसार, रिंग रोड पर देर रात ओवर लोड सरसों की बोरियों से लदा ट्रक आलमबाग की ओर जा रहा था।
ट्रक अचानक पलट गया। चपेट में आने से जोमैटो के बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय आयुष यादव (22) की मौके पर ही मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डिलीवरी ब्वॉय अपने घर की ओर जा रहा था।आयुष के पिता ऑटो चालक हैं और भोला खेड़ा के मानस नगर में परिवार के साथ रहते हैं।आयुष उनका इकलौता बेटा था।परिवार में दो बहने शालिनी और अनन्या है।पुलिस के मुताबिक ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
Comments are closed.