गोरखपुर: जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के टिकरिया ग्राम पंचायत के मथौली गांव के प्रधान शिवाजी यादव (31) का शव रविवार सुबह घर में फंदे से लटका मिला। दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है।मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ग्राम प्रधान के घर के सभी कमरों को सील कर दिया है। ग्राम प्रधान के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को अभी तक घटना की वजह पता नहीं चल पाई है।
जानकारी के मुताबिक, प्रधान शिवाजी यादव के पिता की मौत हो चुकी है।वह सुबह रोजाना टहलने जाते थे, इस वजह से रविवार सुबह चार बजे के करीब उनके दो-तीन दोस्त घर पहुंचे और आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर दोस्त टहलने चले गए।सुबह पांच बजे के करीब दोस्त फिर लौटे और आवाज लगाई। इसबार भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पीछे की खिड़की से देखा तो शिवाजी यादव गमछे से बनाए फंदे से पंखे के सहारे लटक रहे थे।शिवाजी, चार भाइयों में सबसे छोटे थे।प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि ग्राम प्रधान ने खुदकुशी की है। वजह क्या है, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
Comments are closed.