राष्ट्रीय कार्यकारिणी में UP- जीत की सीढ़ी बनाने में लग गए बीजेपी अध्यक्ष नड्डा

RJ news

20 जनवरी, दोपहर करीब 12 बजे UP के गाजीपुर में BJP अध्यक्ष जेपी नड्‌डा मिशन 2024 की शुरुआत करने जा रहे हैं। वो नए कार्यकाल में पहली बार UP की सियासत को धार देंगे। संकेत हैं कि वो मिशन-2024 के मोदी मंत्र को संगठन पदाधिकारियों तक पहुंचाएंगे।
हारी हुई सीटों को जीतने का टारगेट सेट
UP की 80 लोकसभा सीट में 14 पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था। इसलिए फोकस पॉइंट पर यही सीटें हैं। जेपी नड्‌डा भी शुरुआत गाजीपुर सीट से कर हैं, जोकि बीजेपी जीत नहीं सकी थी। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के कोर वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी है। इसलिए पसमांदा मुस्लिम अचानक लाइम लाइट में आ चुके हैं।

BJP सोशल इंजीनियरिंग में गैर यादव ओबीसी और गैर जाटव दलित शामिल रहे हैं। अब पसमांदा मुस्लिमों को पार्टी अपने साथ जोड़ रही है। पार्टी उनकी सियासी नुमाइंदगी भी बढ़ा रही है। योगी कैबिनेट में ही मुस्लिम चेहरा दानिश अंसारी पसमांदा समुदाय से आते हैं। यहां सवाल ये उठता है कि क्या 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी पसमांदा आरक्षण पर कोई फैसला लेगी? क्योंकि इस समुदाय के लोग आरक्षण की मांग लंबे समय से उठा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 में पसमांदा संगठनों की ओर से मांग की गई थी कि दलित मुसलमानों को SC लिस्ट में शामिल किया जाए और पिछड़ो के लिए OBC कोटा को फिर से निर्धारित करके ECB में शामिल किया जाए। मुस्लिम वोट बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने उनकी समस्याओं के समाधान पर प्रयास करने की टिप्स दे चुके हैं।
गाजीपुर सीट के साथ ही पिछले लोक सभा चुनाव में भाजपा आसपास की घोसी, लालगंज और जौनपुर सीटें भी हारी थी। गाजीपुर से नड्डा की हुंकार इन हारी हुई सीटों तक भी पहुंचेगी।
अब रामपुर-आजमगढ़ के फार्मूले को ही लागू करने का प्लान तैयार कर लिया है। अपने मूल वोट के अलावा बीजेपी पसमांदा मुसलमान और यादव समाज के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी में जुट गई है।

यूपी में 52% OBC वोट बैंक है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि 2024 के चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी किसी भी OBC वर्ग को नाराज नहीं करना चाहती है। बीजेपी के सूत्र ये भी बताते हैं कि केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम का कद और बढ़ाया जा सकता है इस को लेकर बीजेपी जल्द ही कोई बड़ा ऐलान कर सकती हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More