जालौन: मुहम्मदाबाद डकोर थाना क्षेत्र के गोरन गांव में युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका।डकोर थाना क्षेत्र के गोरन गांव में जयराम राजपूत के पुत्र अशोक कुमार (30) ने घर में एक कमरे में छत के कुंडे में रस्सी का फंदा बनाकर जान दे दी। उसकी पत्नी संतोषी मायका जैसारी में चल रहे मेला देखने गई थी। वह घर में अकेला था।
अशोक की आत्महत्या करने की वजह साफ नहीं हुई है। पड़ोसियों के मुताबिक वह तीन दिन से दिखाई नहीं दिया था। बुधवार की सुबह जब मोहल्लेवालों ने अंदर झांका तो उसका शव फंदे पर झूल रहा था। सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंसे से उतारा। उसकी मौत से आठ वर्षीय पुत्र कृष्णा व पत्नी संतोषी का रो रोकर बुरा हाल है। अशोक के पास चार बीघा खेती भी है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Comments are closed.