शाहजहांपुर: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर उत्पीड़न को लेकर सपा ने किया जोरदार प्रदर्शन साथ ही सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खां के नेतृत्व में जनपद शाहजहांपुर की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता खिरनी बाग चौराहे पर एकत्रित्र हुए और खिरनी बाग चौराहे पर जोरदार विशाल धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट के लिए जुलूस के रूप में नारेबाजी कर रवाना हुए जहां उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह को सौंपा इस मौके पर निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं पर लगातार फर्जी मुकदमे लिख कर जेल भेजने का काम किया जा रहा है लेकिन सपा के लोग चट्टान की तरह मजबूत है
भाजपा सरकार द्वारा फर्जी मुकदमे लिखवाए जा रहे हैं फर्जी मुकदमों से डरने वाले नहीं उन्होंने कहा कॉट थाने व खुटार थाने की पुलिस सपा से जुड़े लोगों को लगातार बेवजह परेशान कर रही है उन्होंने कहा अगर परेशान करना बंद नहीं किया तो थानों का घेराव किया जाएगा इस सरकार में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है और बेगुनाह लोगों पर मुकदमा लिख कर परेशान किया जा रहा है इस मौके पर निवर्तमान जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव ने कहा भाजपा सरकार में किसानों को समय पर खाद न मिलने पर समस्या पैदा हो रही है और इसकी खुली कालाबाजारी हो रही है इस मौके पर सैयद रिजवान अहमद,संजीव वर्मा,निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन के प्रतिनिधि मो. शाहनवाज़ मौजूद रहे।।
Comments are closed.