नोएडा: सड़क से गुजरते हुए आपको अगर इमरजेंसी में किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत पड़ती है तो परेशान न हों। नजदीकी चौराहे पर अगर कैमरे लगे नजर आएं तो उसके पोल पर एक इमरजेंसी कॉल बॉक्स होगा। एसओएस और इमरजेंसी लिखे इस सिल्वर बॉक्स में लगे लाल रंग के HELP बटन को दबाकर आप मदद मांग सकते हैं। किसी घायल के पड़े होने की सूचना या दुर्घटना की जानकारी भी आगे बढ़ा सकते हैं। ये इमरजेंसी कॉल बॉक्स नोएडा अथॉरिटी ने शहर के 76 चौराहों पर लगवाए हैं। बॉक्स में लगे HELP बटन को दबाते ही आपका संपर्क सेक्टर-94 स्थित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के कंट्रोल रूम से हो जाता है।
फिर आपकी तरफ से दी गई सूचना के मुताबिक संबधित विभाग से संपर्क कर कंट्रोल रूम का स्टाफ शिकायत का समाधान करवाता है।अथॉरिटी की तरफ से बताया गया है कि आईटीएमएस प्रॉजेक्ट में सुरक्षा व आमजन की सुविधा के लिहाज से इसे शामिल किया गया है। ऐसे में अगर ट्रैफिक से जुड़ी कोई समस्या होती है तो सूचना तत्काल संबधित जिम्मेदार के पास पहुंचती है।इमरजेंसी कॉल बॉक्स की सुविधा शुरू होने के साथ नोएडा अथॉरिटी की तरफ से अपील की गई है कि सिर्फ इमरजेंसी हो तो ही मदद मांगे। अफवाह फैलाना या झूठी शिकायत देना आसान नहीं है।अगर कोई झूठी सूचना या अफवाह फैलाने की कोशिश इस सेवा के जरिए करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस में कार्रवाई भी अथॉरिटी आसानी से करवा सकती है
Comments are closed.