हरिद्वार:रूड़की बालेकी युसूफपुर गांव में एक किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई।घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए ।मर्तक किसान विवेक कुमार 22 साल का था जो सुबह सवेरे गन्ने छीलने अपने खेत पर गया था। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी जुटाई है।
दरअसल भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालेकि युसुफपुर गांव निवासी विवेक सुबह सवेरे अपने पशुओं के लिए गन्ना छीलने के लिए खेत पर गया था तभी अज्ञात बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे विवेक के सिर में गोली लगी।विवेक की मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही आनन फानन में भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रही है। वहीं मर्तक के परिवार में कोहराम मचा है पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Comments are closed.