हरदोई:बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मढ़िया मजरा महरी गांव के बाहर रह रहे कुटिया में रह रहे भिखारी की ठंड की चपेट में आने के कारण हुई मौत इस बारे में बघौली so ज्ञानेश दुबे का कहना है उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है महरी के बाहर एक कुटी में लगभग 6 या 7 महीने से एक बूढ़ा ब्यक्ति कुटी बनाकर रह रहा था गांव वालों की मदद से अपनी गुजर-बसर कर रहा था शनिवार को उसकी हालत बिगड़ी किसी को कुछ पता नहीं चला ठंड के चलते उसकी मौत हो गई गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लिया
Comments are closed.