मऊ:डॉक्टरों के द्वारा मरीज की तो बहुत जान बचाई है लेकिन किन्ही कारणों से किसी मरीज की जान चली जाती है तो यही मरीज के परिजन इन्ही डॉक्टरों पर अपना गुस्सा निकालते और हॉस्पिटलों में तोड़फोड़ करने का काम करते है । लेकिन सब को एक बार फिर नकारते हुए मऊ जिले में स्थित आइकॉन हॉस्पिटल के संचालक डॉ राहुल शुल्का और इनकी टीम ने इसको गलत साबित कर एक ब्रेन हेमरेज मरीज का आपरेशन कर जान ही नही बचाई बल्कि मरीज की हालात स्थित को देखकर अपने शुल्क में 50 प्रतिशत छूट देने के बाद भी 5 दिन की दवा फिरी में उपलब्ध करा दी जिससे मरीज के परिजन काफी खुश है और हॉस्पिटल के संचालक और उनकी टीम को भगवान का रूप दिया है । दरअसल आपको बताते दे कि बलिया जिले विशुनपुर के रहने वाले अनिल कुमार भारती के चाचा को हवा लगने के कारण ब्रेन हेमरेज हो गया।
जिनको लेकर बलिया के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिसके बाद वहाँ से रेफर कर दिया गया जिसके बाद परिजन मरीज को लेकर मऊ के आइकॉन हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिसके बाद आइकॉन हॉस्पिटल के संचालक और उनकी पूरी टीम ने मेहनत कर उस मरीज की जान ही नही बचाई बल्कि उनके इलाज में खर्च होने वाले पैसे में भी 50 प्रतिशत छूट देकर 5 दिन की दवा को फ्री कर दिया जिसके बाद मरीज के परिजनें के आँखो में आंसू आ गए और संचालक राहुल शुक्ला को भगवान का रुप दे दिया।रात के समय मे हमारे हॉस्पिटल में भर्ती के लाया गया हमने और हमारी टीम ने अच्छी तरह से इलाज किया आज मरीज 80 प्रतिशत तक स्वस्थ्य है । मरीज के परिजन अहसाय होने के बाद भी इलाज कराने में हिम्मत रखी जिसकी वजह से सफल इलाज हो सका ।
Comments are closed.