नोएडा: मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ दिल्ली का हिट एंड रन केस का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि नोएडा में भी इसी प्रकार का एक मामला सामने आ गया है.कोतवाली फेस वन के अंतर्गत एक अज्ञात कार चालक ने स्विगी की ओर से फूड की डिलीवरी करने जा रहे डिलीवरी ब्वॉय को टक्कर मारने के बाद 500 मीटर तक घसीटा. इसके कारण डिलीवरी ब्वॉय की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. अज्ञात कार चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया मैं ओलेक्स गाड़ी चलाने वाला बोल रहा हूं. तुम्हारे भाई का एक्सीडेंट हो गया है. किसी अज्ञात वाहन ने सेक्टर-14 फ्लाईओवर के पास टक्कर मार दी और खींचता हुआ शनि मंदिर सड़क तक ले गया. सूचना मिलने के बाद अमित कुमार शनि मंदिर पहुंचे. यहां कौशल का शव शनि मंदिर के पास पड़ा हुआ था. मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फआईआर के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. दिल्ली और नोएडा की ओर मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
टक्कर जहां हुई, वो एरिया नोएडा का है और महज चंद कदमों की दूरी पर दिल्ली का बार्डर है. जिस स्थान पर शव को घसीटने के बाद छोड़ा गया, वह शनि मंदिर के पास है.स्विगी के प्रवक्ता ने कहा, “2 जनवरी को एक दिल दहला देने वाली घटना में हमारे डिलीवरी पार्टनर कौशल यादव की मौत से हमें गहरा दुख हुआ है. हम उनके परिवार के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में हैं और इस मामले में तेजी लाने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ कर रहे हैं, जिसमें बीमा और उनके परिवार को कानूनी सहायता प्रदान करना शामिल है.”
Comments are closed.