कानपुर: यूपी के कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। बुधवार देर शाम प्रेमी ने विवाहित प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया।जाजमऊ थाना क्षेत्र में रहने वाली 24 वर्षीय महिला का पति मुंबई में नौकरी करता है। महिला दो बेटियों के साथ जाजमऊ में रहती है। विवाहिता का ताड़बगिया में रहने वाले युवक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।पीड़िता ने बताया कि युवक ने मुझे मिलने के लिए बुलाया था।
जाजमऊ में हम दोनों ने मुलाकात की। इसके बाद युवक जाजमऊ चेकपोस्ट के पास ले गया। वहां उसने रात के अंधेरे में उसने मेरा हाथ पकड़ा बाएं हाथ की नस धारदार हथियार से काट दी। इसके बाद मुझे धक्का देकर भाग गया। इसके हाथ से खून बहता देखकर मैं बेहोश हो गई।पीड़िता ने बताया कि युवक मुझपर पति को तलाक देने का दबाव बना रहा था। इसके साथ ही फोन पर बात नहीं कर पाने की वजह से भी नाराज था।
जब मैंने उसे समझाने की कोशिश की तो, युवक भड़क गया। उसने मेरे साथ हाइवे पर गाली-गलौच और मारपीट की थी। राहगीरों ने हाइवे पर खून से लथपथ और बेहोशी की हालत पड़ी महिला को देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।वहीं जाजमऊ थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। युवक की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Comments are closed.