लखनऊ: चिनहट इलाके में बीडीओ विवेक सक्सेना (51) ने बुधवार को फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक, माहभर पहले मां की बीमारी से हुई मौत के बाद से वह परेशान चल रहे थे। उन्हें कोई संतान भी नहीं थी।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव के मुताबिक, बीकेटी स्थित प्रशिक्षण संस्थान में तैनात बीडीओ विवेक सक्सेना चिनहट स्थित स्वप्नलोक कॉलोनी में रह रहे थे।वे मूलरूप से आगरा के सिकंदरा के रहने वाले थे।
पत्नी फतेहपुर में इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं। चिनहट स्थित घर में वह अकेले थे।विवेक के ससुर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव का घर भी कुछ दूरी पर है। सुभाष ने बताया कि बेटी ने बुधवार सुबह विवेक को कॉल की, पर रिसीव नहीं हुई। इस पर बेटी ने उन्हें फोन किया।वह घर पहुंचे तो दरवाजा बंद था। आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर भीतर पहुंचे तो आंगन में जाल के सहारे विवेक का शव रस्सी के फंदे के सहारे लटका हुआ था।
Comments are closed.