दिल्ली: द्वारका साउथ थाना इलाके में पशु क्रूरता का एक मामला सामने आया है।घटना 27 दिसंबर की है। एक महिला रोज की तरह इलाके के बेसहारा कुत्तों को खाना खिलाने के लिए इलाके में आई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि वह पिछले पांच सालों से बेसहारा कुत्तों को खाना खिलाती है। 27 दिसंबर को जब सेक्टर 9 स्थित एक निजी विद्यालय के पास एक प्लाट पर पहुंची तो उन्होंने एक पिल्ले को पेड़ की टहनी से लटका हुआ देखा। इसकी मौत हो चुकी थी।
इसके पास ही एक और पिल्ला अचेत पड़ा था, इसकी भी मौत हो चुकी थी।महिला ने आशंका जताई कि किसी ने पिल्लों को मारने के बाद उन्हें फंदे से लटकाया है। पुलिस ने पिल्लों के शवों को कब्जे में कर उनका पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस पिल्लों की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना से पशु प्रेमियों में रोष है। उन लोगों का कहना है कि बेसहारा पशुओं के साथ जिसने भी इस तरह की क्रूरता की है, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
Comments are closed.