अयोध्या रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

लखनऊ:अयोध्या से लखनऊ तक के रेलवे लाइन का निरीक्षण किया गया। अयोध्या पहुंचे डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने कहा कि रेलवे लाइन पर स्पीड ट्रायल किया जाएगा, सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया गया है। बाराबंकी से अयोध्या के बीच रेलवे मार्ग का कार्य चल रहा है। उसका भी निरीक्षण किया जाएगा। अयोध्या धाम में प्रथम चरण में स्टेशन भवन बनकर तैयार हो चुका है। द्वितीय चरण के कार्य के लिए रेलवे मंत्रालय को पत्र भेजा गया है। अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का दूसरी तरफ होना है इसके लिए जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है।

अयोध्या के दूसरी तरफ स्टेशन पर भी स्टेशन भवन बनाया जाएगा। दोनों तरफ के स्टेशन भवन को आपस मे जोड़ा जाएगा। एयर कोन कोर्स बनाने की योजना है। जिसका नक्शा लगभग फाइनल अयोध्या आने वाली लाइन की कैपिसिटी बढ़ाई जाएगी। बाराबंकी से जौनपुर तक की डबलिंग की योजना चल रही है। कटरा से दर्शननगर तट बाईपास बनाया जाएगा। जिसके लिए सर्वे किया जा रहा है। बाराबंकी से अयोध्या होते हुए जौनपुर तक की रेलवे लाइन डबल की जा रही है। यात्री की सुविधाओं के संवर्धन की आवश्यकता है। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर बनेंगे तीन और प्लेटफार्म दोनों तरफ बनाए जाने वाले स्टेशन भवन को आपस में जोड़ने के लिए रूट प्लाजा बनाया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More