लखनऊ:उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने आज परिवहन निगम मुख्यालय के सभागार कक्ष में परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के लोगों को सुरक्षित आरमदायक यात्रा मुहैया हो इसके लिए शीघ्र ही चित्रकूट एवं कौशाम्बी डिपो से बसों के संचालन प्रारम्भ करायें। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम को हानि से मुनाफे की स्थिति में लाने के लिए निगम को अपने व्ययों में कमी लानी होगी। साथ ही आय के स्रोत भी मजबूत करने होंगे। उन्होने ने कहा कि डिपो से डैड माइलेज का व्यय कम करने हेतु स्थानीय पेट्रोल पम्प द्वारा दिये जा रहे डिस्कॉउट के सापेक्ष आंकलन करके लाभ देख लिया जाये।
इसके अतिरिक्त परिवहन निगम में स्वयं के स्वामित्व में डीजल पम्प प्रारम्भ करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों अथवा डिपो में लोड फैक्टर कम हो उन क्षेत्रों एवं डिपो में बसों की संख्या कम कर दी जाये।उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इस प्रकार की समीक्षा बैठक प्रत्येक तीन माह पर सम्पन्न की जाये। दयाशंकर सिंह ने दीपावली र्पव में उत्कृष्ट संचालन एव कार्य हेतु क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं सेवा प्रबन्धक नोएडा एवं इटावा तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक, हरदोई को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा किये गये बेहतर कार्यों से अन्य क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेरणा लें और लोड फैक्टर बढ़ाने में अपनी पूरी क्षमता का योगदान दें। बैठक के दौरान उ प्र परिवहन निगम के चेयरमैन आर के तिवारी प्रमुख सचिव परिवहन, वेकेंटेश लू, प्रबन्ध निदेशक संजय कुमार, अपर प्रबन्धक निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments are closed.