बरेली:थाना देव रनिया से प्राप्त समाचार के अनुसार ,एक औरत ने अपने देवर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है| थाना कोतवाली देव रनिया मैं रहने वाली एक महिला की शादी नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव में लगभग 4 साल पहले हुई थी| महिला के एक 2 वर्षीय पुत्र हैं| महिला ने बताया कि उसका देवर उस पर बहुत समय से बुरी नियत रखता था |4 दिन पहले देवर ने महिला को अपने घर में अकेला पाकर उसको कमरे में दबोच लिया और बलात्कार करके फरार हो गया |और जाते-जाते धमकी दे गया कि अगर किसी को कुछ बताया तो तेरे लड़के को जान से मार दूंगा |
शाम को जब महिला का पति घर आया तो उसने सारी घटना के बारे में बताया, तो पति सहित सभी ससुराल वालों ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया |महिला घायल अवस्था में अपने पुत्र के साथ रात्रि में अपने मायके पहुंच गई| और परिवार वालों को सारी घटना के बारे में बताया |तो परिवारी जन उसको थाना देव रनिया लेकर गए ,लेकिन पुलिस ने उसकी बात सुनने की बजाय उसको वहां से डांट कर भगा दिया| पीड़ित महिला ने एसएसपी को शिकायत की प्रति देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
Comments are closed.