शाहजहांपुर:काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर बलिदानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां तथा ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने भावपूर्ण श्रद्धाजंलि देकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होने नगर निगम द्वार एवं गांधी भवन स्थित प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। जिलाधिकारी ने पं राम प्रसाद बिस्मिल पार्क पहुंच कर शहीदों के चित्रों पर पुष्पाजंलि अर्पित की तथा उनकी प्रतिमा पर मल्यार्पण भी किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने शहीद अशफाक उल्ला खाँ की मज़ार पर पहुच कर चादरपोशी की तथा पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान उन्होने शहीद अशफाक उल्ला खाँ के परिजनों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी बलिदानी वीरों के अमर बलिदान के सदैव ऋणी रहेंगे और देश के लिये उनके द्वारा दिये गये त्याग को सदैव स्मरण करते रहेगें। उन्होने कहा कि भावी पीढ़ी को अमर शहीदों तथा वीर बलिदानियों के बलिदान के प्रति जागरूक करने हेतु एवं नई पीढ़ी में राष्ट्रवाद तथा देश प्रेम की भावना जगृत करने हेतु जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजित किये जा रहे हैं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट अशीष कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.