आजमगढ़:मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के मढैया पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल भरवाकर सड़क पर आई एक बाइक में सामने से बेकाबू कार ने टक्कर मार दी।आजमगढ़ जिले के महाराजगंज निवासी अनिल कुमार सिंह कोपागंज थाना क्षेत्र के धवरियासाथ गांव में नेवासा पर अपने परिवार के साथ काफी समय से रहते है।सोमवार की दोपहर दस बजे वह अपनी बेटी डॉली सिंह के ससुर पिता के निधन पर उसके गांव धनुआ अपने भतीजे तथा धवरियासाथ निवासी आनंद सिंह के साथ जा रहे थे। करीब बारह बजे वह मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के मढैयाघाट स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर वह जैसे ही सड़क पर आए।
उसी दौरान मऊ से आजमगढ़ की ओर जा रही है बेकाबू कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक उछलकर करीब करीब बीस मीटर दूर जा सड़क किनारे बनी खाई में जा पलटी। हादसे में बाइक चला रहे आनंद सिंह तथा सवार अनिल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार भी क्षतिग्रस्त होने पर आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। उधर हादसे में फुुफा-भतीजे की मौत की सूचना पर कोतवाल शैलेष सिंह मौके परपहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।घटना से मृतक के गांव धवरियासाथ में मातम पसर गया।
Comments are closed.