युवती का चेहरा देखने के लिए दबंगो ने दुपट्टा खींचकर चलती ट्रेन से बाहर फेंका

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

संवाददाता

बाघपत:मनचले अब चलती ट्रेन में भी छेड़छाड़ करने से बाज नहीं आ रहे। मामला दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग का है। शामली से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बड़का रेलवे हाल्ट से अपने भाई के साथ सवार हुई युवती के साथ चार युवकों ने छेड़छाड़ की। जबरन युवती का चेहरा देखने के लिए दबंगों ने युवती का दुपट्टा भी छीनकर फेंक दिया। इसका विरोध जब युवती के भाई ने किया तो उसके साथ युवकों ने जमकर मारपीट की।लोनी जाने के बजाय भाई-बहन ट्रेन से नीचे उतर गए और परिजनों को मामले की जानकारी दी।

परिजनों के साथ कोतवाली बड़ौत पहुँचकर युवती ने अपने ही गांव के युवकों को नामजद कराते हुए शिकायत दर्ज कराई है। ट्रेन के कोच में मारपीट होते ही अफरा-तफरी मच गई। कोच में इतनी भीड़ होने के बावजूद दबंग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। किसी तरह यात्रियों ने बीच बचाव कर युवक को बचाया। इसके बाद ये युवक वहां से अगले कोच में चले गए।युवती का कहना है कि अब वे लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।इंस्पेक्टर एन एस सिरोही का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More