लखनऊ:कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं और महिलाओं में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए ग्राम व ब्लॉक स्तर से लेकर के जिला और प्रदेश स्तरीय जनसंवाद अभियान चलाएगी। 26 जनवरी से शुरू होने वाला यह अभियान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विस्तार होगा। कांग्रेस नेतृत्व ने इसे ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ कार्यक्रम नाम दिया है, जो पूरे 2 माह तक चलेगा।अभियान को सफल बनाने के लिए 15-19 दिसंबर तक राज्यस्तरीय बैठकें होंगी। 20-24 दिसंबर को जिलास्तर पर और 26-29 दिसंबर तक ब्लॉक स्तर पर बैठकें करके स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
अभियान के पहले चरण में प्रत्येक ग्राम और मतदान केंद्रों पर पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दूसरे चरण में जिला स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन और युवा मेला लगाए जाएंगे।इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत केंद्रीय नेता शामिल होंगे।इसमें आगामी रणनीति और महत्वपूर्ण विषयों पर संकल्प लिया जाएगा। एक बड़ी जनसभा के साथ सत्र का समापन होगा। कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि यह जन संवाद कार्यक्रम भाजपा की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों और बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर जन साधारण को जागरूक करेगा।
Comments are closed.