गोरखपुर:जिले के कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर स्थित होटल रेडिसन ब्लू की पार्किंग में खड़ी कार से रविवार शाम सात बजे प्रधान अरविंद कुमार शाही की लाइसेंसी पिस्टल चोरी हो गई। प्रधान की तहरीर पर कैंट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से मामले की जांच कर रही है। बड़ी बात यह कि न तो कार का शीशा टूटा, न ही कार का दरवाजा ही खुला था, फिर भी चोरी हो गई।अरविंद जब वापस आए तो एक कर्मचारी ने पार्किंग से कार लाकर वापस दी। जैसे ही अरविंद कार में बैठे तो उन्होंने डैश बोर्ड चेक किया।
डैश बोर्ड से उनकी पिस्टल गायब थी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मोहद्दीपुर पुलिस को दी।उन्होंने कार पार्क करने वाले कर्मचारी पर ही शक जताया है। अरविंद शाही ने कहा कि होटल वालों ने पार्किंग अपने होटल से कुछ दूर एक निर्माणाधीन कांप्लेक्स में बनाई है, जहां कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। वहीं, पार्किंग के बगल में स्थित एक होटल का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है।कैंट के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय ने बताया कि पिस्टल गायब होने का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.