कुशीनगर:खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसवा गोपाल के स्थाई निवासी है आप को बताते चलें कि आय, जात, निवास ऑनलाइन आवेदन किया गया आवेदन को हल्का लेखपाल हरेंद्र गुप्ता के द्वारा निरस्त कर दिया गया जब पहली बार आवेदन किया गया तो प्रार्थी से स्वयं लेखपाल साहब से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि 400 रुपया प्रति आवेदन के हिसाब से 1200 रुपया दो तब तुम्हारा तीनों प्रमाण पत्र का रिपोर्ट देंगे वजीर एक गरीब मजदूर है किसी तरह से अपना व परिवार जन का जीवन यापन करता हैं। इतना पैसा देना वजीर के लिए बहुत ही बड़ी कठिन है जाएगी।
जबकि पैसा नहीं देने से उक्त लेखपाल के द्वारा दो बार निरस्त किया जा चुका है। क्योंकि हल्का लेखपाल के द्वारा कहा गया कि कहीं भी जाओगे सब कागज हमारे पास ही आएगा और हम बिना पैसे लिए प्रमाण पत्र जारी नहीं करेंगे उनका यह भी कहना है हम मुसलमानों का काम नहीं करेंगे जाओ हमारा कोई कुछ नहीं कर पाएगा इस लहजे में राजस्व हल्का लेखपाल अगर ग्रामीणों को ऐसे कहे तो सरकार में बैठे अधिकारी ऐसे लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करें जिससे घुस व भ्रष्टाचार का समापन हो सके खड्डा एसडीएम का कहना है की जांच करा कर उचित कार्रवाई की।
Comments are closed.