बाराबंकी:शहर कोतवाली क्षेत्र में दो सगी बहनों को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और घर से भगा देने का मामला सामने आया है। पति समेत चार लोगों के खिलाफ जैदपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।जैदपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी लक्ष्मी वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2020 में शहर कोतवाली क्षेत्र के भट्ठा का पुरवा मजरे गदिया गांव में आनंद वर्मा के साथ उसकी शादी हुई थी।लक्ष्मी ने बताया कि उसकी बड़ी बहन की शादी पति के बड़े भाई उमेश वर्मा के साथ हुई है। आरोप लगाया कि दोनों बहनों को दहेज के लिए ससुराल में प्रताड़ित किया जाता रहा और बीते 13 अगस्त को कमरे में बंद करके पीटा गया।चार लाख रुपये की मांग को लेकर दोनों बहनों को घर से भगा दिया गया। जैदपुर थाना प्रभारी डीके सिंह ने बताया कि आनंद और उमेश समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
Comments are closed.