लखनऊ:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा घटाए जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा श्रेणी को कम करना आपत्तिजनक है।इस पर जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव को भतीजे अखिलेश यादव और सपा के अपराधियों से खतरा था अब दोनों में मिलाप हो गया है तो सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा टल गया है, फिर भी उन्हें वाई श्रेणी सुरक्षा उपलब्ध है, यदि उन्हें सुरक्षा की समस्या है तो अवगत करायें, जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में शिवपाल सिंह यादव डिंपल यादव के पक्ष में प्रचार कर उनके लिए वोट मांग रहे हैं। उन्होंने अखिलेश यादव से अपनी दूरियों को मिटा दिया है और कहा कि परिवार एक है।शिवपाल सपा के टिकट से ही विधायक हैं पर समय-समय पर अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की बात कर अखिलेश से अलग जाने के संकेत देते रहे हैं पर अब वह डिंपल यादव का समर्थन कर उन्हें जिताने की अपील कर रहे हैं।
Comments are closed.