दिल्ली:सदरपुर के खजूर कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार की पत्नी पुष्पा तीन बेटियों रिया (6), अनु (15) और अंकिता (18) के साथ रविवार शाम पैदल सोम बाजार जा रही थी। इसी दौरान शराब के नशे में धुत कार सवार ने तीनों बहनों को कुचल दिया था। तीनों को सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सोमवार को रिया की मौत हो गई। अनु की हालत में सुधार हो रहा है जबकि अंकिता को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि मामले में आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। बच्चियों के पिता नरेंद्र कुमार रंगाई-पुताई का काम करते हैं। रिया की मौत के बाद घर में मातम पसर गया।उधर, हादसे के बाद आरोपी कार चालक फरार है। उसके दो साथियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कार मालिक के बारे में पता लगा रही है।
Comments are closed.