नोएडा:ग्रेनो वेस्ट स्थित गौड़ सिटी दो की 11 एवेन्यू सोसाइटी में रविवार रात करीब एक साल की बच्ची की बाथटब में डूबने से मौत हो गई।विशाल सक्सेना अपने परिवार के साथ 11 एवेन्यू सोसाइटी के टावर-एम में किराये पर रहते हैं। रविवार रात करीब 11 बजे वो पत्नी के साथ ड्राइंग रूम में बैठे थे। उनकी एक साल की बच्ची वहीं खेल रही थी। इस बीच बच्ची अचानक बाथरूम में चली गई। अभिभावकों को इसका पता नहीं चला।
काफी देर बाद जब उन्होंने बच्ची को नहीं देखा तो ढूंढना शुरू किया। वह बाथरूम के पानी से भरे बाथटब में अंदर मिली। आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर ग्रेनो वेस्ट के यथार्थ अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बिसरख कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली।बच्ची के बाथटब में डूबने की घटना से सोसाइटी के निवासी अनजान थे।हादसे के वक्त माता-पिता ड्राइंग रूम में थे। घटना के बाद से परिजनां का रो-रोकर बुरा हाल है।
Comments are closed.