अंबेडकर नगर :टाण्डा नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय आदर्श जनता इन्टर कालेज में नीट-2022 परीक्षा में सफल मेधावियों कुबा निजाम को के.जी.एम.सी. लखनऊ, रत्नेश वर्मा को डा. राम मनोहर लोहिया लखनऊ, अंकित पटेल को राजकीय मेडिकल कालेज देवरिया में प्रवेश प्राप्त होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामतीर्थ विश्वकर्मा,प्रधानाचार्या अनीता मौर्या व शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।कुबा निजाम ने बच्चों के बीच अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यदि इण्टर के बच्चे जो मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उन्हें अभी से सभी विषयों का गहन अध्ययन करना होगा और तैयारी के लिए एनसीआरटी की पुस्तकों के सभी प्रश्नों को समझना होगा।
रत्नैश वर्मा ने कहा कि बच्चों को पहले ही अपना लक्ष्य निर्धारण करके उसके अनुरूप तैयारी करनी चाहिए।प्रधानाचार्य राम तीर्थ विश्वकर्मा ने सभी सफल मेधावियों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के बच्चों को प्रेरित करने के लिए सभी का आभार ज्ञापित किया। इसी अवसर पर सांसद ग्रीन अर्थ मैराथन में 13 वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा लकी वर्मा को भी सम्मानित किया गया।इस सम्मान समारोह में विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार यादव, सुशील कुमार मौर्य,अनिल कुमार,अमरनाथ वर्मा,सत्यम सिंह,जगदीश यादव, पूर्व प्रधानाचार्य देवी प्रसाद विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहें।
Comments are closed.